|
गत 23 नवम्बर को भुवनेश्वर में पाञ्चजन्य और ऑर्गनाइजर के पाठकों का सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, उत्कल प्रान्त के प्रचार प्रमुख श्री रवि नारायण पांडा। उन्होंने कहा कि ये दोनों पत्रिकाएं समाज की पथ-प्रदर्शक हैं। हिन्दू समाज में परिवर्तन लाने में इन दोनों की बड़ी भूमिका है। मुख्य वक्ता डॉ. डंबरुधर पटनायक ने कहा कि मीडिया को कोई भी समाचार प्रकाशित या प्रसारित करने से पहले उसकी सत्यता जांचनी चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुरी विभाग के संघचालक श्री समीर महान्ति ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। साप्ताहिक पत्रिका 'राष्ट्रदीप' के सम्पादक श्री शिवनारायण सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। सम्मेलन में 1200 से अधिक पाठकों ने भाग लिया। इस अवसर पर भुवनेश्वर में पाञ्चजन्य और ऑर्गनाइजर के वितरक श्री दिलीप कुमारपति को सम्मानित किया गया। ल्ल प्रतिनिधि
न्यायमूर्ति वी़ आर. कृष्ण अय्यर नहीं रहे
कोच्चि में 4 दिसम्बर को प्रसिद्ध विधिवेत्ता न्यायमूर्ति वी़ आऱ कृष्ण अय्यर का निधन हो गया। न्यायमूर्ति अय्यर ने गत 13 नवम्बर को अपने जीवन के 100 वर्ष पूरे किए थे। स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें 24 नवम्बर को वहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत ने स्व. अय्यर को श्रद्धाञ्जलि देते हुए कहा कि उनके न रहने से हमने एक महा न्यायविद् को खो दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्व़ अय्यर को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'दु:ख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ हूं। वह अनुभवी और सक्षम वकील, प्रमुख न्यायविद्, प्रबुद्ध दार्शनिक और सबसे बढ़कर एक बेहतर इंसान थे। मैं न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर के सम्मान में नमन करता हूं।' अय्यर ने दबे-कुचलों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में जमानत संबंधी नियमों की पुनर्व्याख्या की थी। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ