|
विश्व हिन्दू परिषद् की स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर 30 नवम्बर को भरुच (गुजरात) में सेवा कुंभ आयोजित हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री भैयाजी जोशी एवं विश्व
हिन्दू परिषद् के अन्तरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष
डॉ़ प्रवीणभाई तोगडि़या ने दीप प्रज्वलित कर सेवा कुंभ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ताल के स्वामिनारायण मंदिर के वरिष्ठ संत श्री नौत्तम प्रकाश शास्त्री जी महाराज का अशीर्वाद प्राप्त हुआ।
समारोह में श्री भैयाजी जोशी ने कहा कि इस कंुभ के द्वारा सेवा विभाग की उपलब्धियों की अनुभूति हो रही है। उन्होंने प्रकल्प के बालक/बालिकाओं एवं संचालकों के परिश्रम की सराहना की। विश्व हिन्दू परिषद् के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख श्री अरविंदभाई ब्रह्मभट्ट ने बताया कि पूरे देश में 20 स्थानों पर सेवा कुंभ आयोजित होंगे। उसी कड़ी में यह प्रथम सेवा कुंभ था। डॉ़ प्रवीणभाई तोगडि़या ने देशभर में चल रहे 58121 सेवा कायार्ें और उनके द्वारा हो रहे सामाजिक परिवर्तन की सराहना की। विश्व हिन्दू परिषद् के कार्याध्यक्ष डॉ. कौशिकभाई मेहता ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर सेवा कुंभ स्मारिका का लोकार्पण श्री भैयाजी जोशी एवं राष्ट्रीय सेवा संवर्धन समिति के उपाध्यक्ष श्री जीतूभाई भंसाली ने किया। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ