|
आज-कल- संसद में संदेश : साध्वी निरंजन ज्योति जी ने क्षमा मांग ली है और अब उन्हें माफ कर दिया जाना चाहिए। इसमें हम सबके लिए संदेश भी है कि हम मर्यादा न तोड़ें । —नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री
इस सप्ताह
महत्वपूर्ण कदम
सर्वोच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये सामाजिक मसलों के त्वरित निस्तारण के लिए अलग पीठ का गठन किया है। इसे 'सामाजिक न्याय पीठ' के नाम से जाना जाएगा। यह पीठ 1२ दिसंबर से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर दो बजे से सामाजिक समस्या से जुड़े मामलों की सुनवाई करेगी। सामाजिक न्याय पीठ खासकर महिलाओं, बच्चों और वंचित वर्ग से जुड़े सामाजिक मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करेगी।
आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर सहित अन्य स्थानों पर 5 दिसम्बर तड़के आतंकवादियों ने सेना के शिविर में घुसकर आत्मघाती हमला किया। सेना ने हमले का मुहंतोड़ जवाब देते हुए 5 आतंवादियों को मार गिराया, जबकि इस कार्रवाई में कुल 10 जवानों की जान गई। राज्य में 9 दिसम्बर को तीसरे चरण का मतदान होना है।
नियुक्ति
सीबीआई के विशेष निदेशक और बिहार कैडर के 1979 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल सिन्हा सीबीआई के नये निदेशक नियुक्त किये गये हैं। ये रंजीत सिन्हा की जगह लेंगे, जो 2 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गये।
अनूप मिश्र ने 1 दिसंबर को लोकसभा के नए महासचिव का कार्यभार संभाला। मिश्र ने पी.के.ग्रोवर का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो गया।
4000
द्विपक्षीय समझौते के तहत अब बंगलादेश की शेख हसीना सरकार ने भारत से अगले कुछ वर्षों के भीतर 4000 मेगावॉट बिजली खरीदने का फैसला किया है । अभी बंगलादेश केवल 500 मेगावॉट बिजली ही खरीदता है।
85 भ्रष्टाचार के मामले में वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति में पिछले वर्ष की तुलना में 9 पायदान का सुधार हुआ है। 2013 के 'करप्शन परसेप्शन इंडेक्स' (सीपीआई) में भारत का स्थान 94 वां था जो अब 2014 में घटकर 85वें पर आ गया है। वहीं चीन 20 स्थान नीचे खिसकर 100वें स्थान पर पहुंच गया है।
संसद में
ऐसा कोई वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं है जो साबित करता हो कि जी एम फसलें (आनुवांशिक रूप से संवर्धित) भूमि, मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाएंगी ।
—प्रकाश जावड़ेकर
केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री,
राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में
बयान पर पलटवार
केन्द्र सरकार ने हर मुद्दे पर वादाखिलाफी
(यू-टर्न) की है । कालेधन, सीएजी व भ्रष्टाचार पर जो भी कहा वह नहीं किया। हम संसद में ये सभी मुद्दे उठाएंगे।
—राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष
राहुल की मुसीबत यह है कि वे संसद के अंदर तो सोते हैं । जब सदन में चर्चा होती है तो वे संसद में होते ही नहीं हैं और आज धरने का ड्रामा कर रहे हैं ।
—अनुराग ठाकुर, भाजपा सांसद
सटीक सलाह
उत्तर प्रदेश का राजस्व घाटा सिर्फ 27,000 करोड़ रुपये है । अब नोएडा में एक मुख्य अभियंता के यहां 1000 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं। इस पर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने चुटकी लेते हुये कहा कि अखिलेश जी बस ऐसे ही 27 और अधिकारियों को पकड़ लो, राजस्व घाटा खत्म । है न काम की बात !
साइबर गुटरगूं
अमरीका के अश्वेत युवक महसूस कर रहे हैं कि उनके साथ उचित व्यवहार नहीं हो रहा है । इसका मतलब है कि एक देश के रूप में हम उतने मजबूत नहीं हैं, जितने हो सकते हैं।
—बराक ओबामा, अमरीकी राष्ट्रपति
मैं जब भी भोपाल गैस त्रासदी के बारे में सोचता हूं तो भारत-अमरीका परमाणु करार में सीमित क्षतिपूर्ति की शर्त देखकर सिहर उठता हूं ।
—तुषार ए. गांधी
महात्मा गांधी के प्रपौत्र
रामलला आजाद हों
हम रामलला को हर कीमत पर आजाद देखना चाहते हैं और 'बाबरी' मुकदमे की पैरवी नहीं करना चाहते। इस मुद्दे पर नेता अपनी-अपनी रोटियां सेक रहे हैं ।
—हाशिम अंसारी, 'बाबरी' मुकदमे के पैरोकार
देवेन चले गए
फिल्म 'खट्टा मीठा ' और 'अंगूर' में अपनी बेहतरीन गुदगुदाती भूमिकाओं के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता- फिल्मकार देवेन वर्मा का 2 दिसंबर को हृदयाघात के बाद निधन हो गया । वह 78 वर्ष के थे। वर्ष 1961 में यश चोपड़ा की फिल्म 'धर्मपुत्र' में एक सहायक भूमिका के रास्ते वर्मा ने फिल्म जगत में कदम रखा। 1975 में आई फिल्म 'चोरी मेरा काम' के अभिनय ने वर्मा को शोहरत दिलाई ।
टिप्पणियाँ