|
गत दिनों आन्ध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा 'छात्राओं की सुरक्षा, चुनौतियां एवं समाधान' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित हुई। इसका उद्घाटन केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने किया। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की सराहना करते हुए कहा कि इसके कार्यकर्ता देशभर में रचनात्मक कार्यों में लगे हैं।
कार्यशाला की मुख्य वक्ता एवं समाजसेवी डॉ़ नन्दिता पाठक ने कहा कि परिवार की धुरी के रूप में रहने वाली बेटी और महिला यदि अपने ही बारे में विचार करेगी तो परिवार टूटेंगे, समाज बिखरेगा, विवाद उत्पन्न होंगे और देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न होगी। महिलाएं अवश्य साक्षर हों, शिक्षित हों, जागरूक हों, आत्मनिर्भर हों, स्वावलंबी हों, लेकिन उनके व्यक्तिगत जीवन में जितना स्वावलंबन महत्वपूर्ण है उतना ही पारिवारिक जीवन में परस्परावलंबन भी। कार्यशाला में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डी़ पुरन्देश्वरी तथा आन्ध्र प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों से 500 से भी अधिक छात्राएं तथा प्राध्यापक उपस्थित रहीं।
कार्यशाला को सफल बनाने के लिए अभाविप के कार्यकर्ताओं ने दिन-रात
प्रयास किया था। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ