|
इन दिनों अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारत की सुप्रसिद्ध स्वयंसेवी संस्था 'भगवान महावीर सहायता समिति' का एक शिविर चल रहा है। इस शिविर में अफगानिस्तान के विकलांगों को नि:शुल्क कृत्रिम पैर प्रदान किए जा रहे हैं। यह शिविर एक माह तक चलेगा। 'जयपुर-फुट' के संस्थापक और मुख्य संरक्षक श्री डी़ आर. मेहता के नेतृत्व में 25 सदस्यों का एक दल, जिसमें डॉक्टर और अन्य विशेषज्ञ हैं, इस शिविर में काम कर रहा है।
अफगानिस्तान के भारत स्थित राजदूत शदिया मुहम्मद अब्दाली के अनुसार अफगानिस्तान में युद्ध और अन्य परिस्थितियों के कारण बड़ी भारी संख्या में लोग विकलांग हो चुके हैं। एक अन्य रपट के अनुसार अफगानिस्तान में विकलांग हो चुके लोगों की दशा बहुत ही खराब है। उनके घर वालों के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वे उनके लिए कृत्रिम पैर खरीद सकें। विकलांगों में ऐसे लोगों की भी संख्या काफी है,जो विकलांग होने से पहले अपने परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी निभा रहे थे। ऐसे लोगों के लिए भगवान महावीर सहायता समिति एक वरदान है। उल्लेखनीय है कि यह समिति इससे पहले काबुल में ही 4 शिविर लगा चुकी है।
इन शिविरों से अब तक 3051 विकलांगों को सफलतापूर्वक चलने-फिरने लायक बनाया गया है। इस कारण अफगानिस्तान के लोग भगवान महावीर सहायता समिति के कार्यकर्ताओं को निरन्तर काबुल बुलाने की मांग करते हैं। यही वजह है कि अफगानिस्तान सरकार बिना किसी देर के भगवान महावीर सहायता समिति को काबुल में शिविर लगाने की अनुमति दे देती है।
इन्हे भी पढ़े : |
||
बंगलादेश में काली मन्दिर पर हमला
|
'टॉलस्टॉय फार्म' को एक करोड़ रुपए
|
|
|
निकाह के अगले दिन 8 साल की 'विवाहिता' की मौत
|
टिप्पणियाँ