|
मुंगेर (बिहार) के शादीपुर स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रांगण में 30 मई को बांका,भागलपुर,जमुई और मंुगेर जिले में चल रहे एकल विद्यालयों के आचार्यों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। शिविर का उद्घाटन बिहार योग भारती विश्वविद्यालय में दर्शन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष स्वामी ज्ञानभिक्षु सरस्वती ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम के प्रदेश महामंत्री श्री श्याम तापडि़या,बेगूसराय जिला के सह संघचालक श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह,क्षेत्रीय छात्रावास प्रमुख डॉ. राजकिशोर हांसदा और श्री शिव कुमार रूंगटा उपस्थित थे।
अपने उद्बोधन में स्वामी ज्ञानभिक्षु ने कहा कि सेवा कर्तव्य भाव से करना चाहिए। मैं सेवा कर रहा हुूं या मेरा संगठन सेवा कर रहा है,यह भाव अहंकार को पैदा करता है।
-प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ