|
कुछ समय पहले इस्रायल में हिन्दी के पठन-पाठन को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल की गई है। तेल अवीव विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में एक भारतीय कारोबारी ने कहा कि इस्रायल में हिन्दी पढ़ने वाले जो छात्र हिन्दी से जुड़ी अन्य जानकारी लेने के लिए भारत जाना चाहते हैं,उन्हें अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने इस्रायल में हिन्दी सीखने वाले छात्रोंं के लिए लगभग 33 हजार डॉलर के अनुदान की घोषणा की। इस अनुदान से उन इस्रायली छात्रों का यात्रा खर्च उठाया जाएगा जो तेल अवीव विश्वविद्यालय में हिन्दी में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे। यह यात्रा खर्च उन्हें हिन्दी भाषा पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अगले पांच साल में भारत की यात्रा करने के लिए दिया जाएगा। अनुदान पाने वाले छात्रों को 'कौन भारत जाएगा' प्रतियोगिता में भाग लेना पड़ेगा। इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले छात्रों को ही भारत भेजा जाएगा। यह प्रतियोगिता विश्वविख्यात टेलीविजन कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति' की तरह होगी। उल्लेखनीय है कि इस्रायल में हिन्दी पढ़ने वालों की संख्या काफी है। ये लोग भारतीय संस्कृति के बारे में भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। इस अनुदान से ऐसे छात्रों को बड़ी मदद मिलेगी।
टिप्पणियाँ