|
गत दिनों बोकारो में सहकार भारती, झारखण्ड का दो दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें 13 जिलों के 600 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्घाटन सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विष्णु बोबडे और सह संगठन मंत्री श्री सतीश मराठे ने किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त संघचालक श्री जगन्नाथ शाही। उन्होंने कहा कि समाज एवं देश के विकास के लिए सहकार एक अचूक माध्यम है। इसलिए सहकार भारती भारत की आवश्यकता है। मुख्य वक्ता और सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री विजय देवांगन ने कहा कि सहकारिता सभी के विकास का एक श्रेष्ठ रास्ता हैै । स्वावलंबी एवं समरस भारत के निर्माण का आधार सहकारिता ही है। उन्होंने बताया कि आज सहकार भारती के माध्यम से कृषि, डेयरी, मत्स्य पालन, क्रेडिट सोसायटी बैकिंग,गृह निर्माण जैसे क्षेत्रों के लगभग 30 क
रोड लोग प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं । इस अवसर पर सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी सिंह, क्षेत्रीय मंत्री श्री लक्ष्मण पात्रो आदि उपस्थित थे। सममेलन में सहकार भारती की प्रदेश कार्यकारिणी का चूनाव भी हुआ। प्रदेश अध्यक्ष प्रो. सुमंत अखेरी बनाई गईं,जबकि उपाध्यक्ष श्री केशव हरोदिया और महामंत्री श्री अमरेन्द्र कुमार पाठक बनाए गए।
– श्रीमंगला कांत
टिप्पणियाँ