|
इस क्षेत्र में आने वाले छात्रों को ग्लैमर जॉब के साथ-साथ पैसे भी खूब मिलते हैं। जो कि अन्य किसी क्षेत्र की अपेक्षा ज्यादा होता है। आने वाला समय इस क्षेत्र के लिए संभावनाओं भरा है। उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। जहां तक इस व्यवसाय में आने का सवाल है तो यह काफी रोमांच भरा है। इसमें पैसे के साथ सुख-सुविधाएं भी काफी उच्च स्तर की मिलती हैं। प्रोफेशनल्स को बड़े शहरों में रहना होता है और उनका वेतन भी आकर्षक होता है।
– कैप्टन ऋषभ गर्ग, निदेशक, मेंटीनेंस एंड ऑपरेशन, गर्ग एविएशन लिमिटेड, कानपुर
प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान
ल्ल इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी रायबरेली, उत्तर प्रदेश
वेबसाइट- www.igrua.gov.in
– इंडियन एविएशन एकेडमी, मुंबई वेबसाइट-www.indianaviatinacademy.com
-एएचए एविएशन एंड हास्पिटैलिटी एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली वेबसाइट-www.franfinn.con
-फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस, नई दिल्ली वेबसाइट-www.rgaviation.com
– राजीव गांधी एविएशन एकेडमी, हैदराबाद वेबसाइट-www.rajivgandhiacademy foraviationtechnology.org
– गुजरात फ्लाइंग क्लब वड़ोदरा,
वेबसाइट-www.gujratelyingclub.com
-यू़पी़ फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कानपुर, उत्तर प्रदेश
टिप्पणियाँ