|
.विजय कुमार
निया में मुख्यत: तीन मौसम होते हैं-सर्दी, गर्मी और वर्षा; पर शर्मा जी के अनुसार एक ह्यघुटन का मौसमह्ण भी होता है। मेरी समझ में यह बात नहीं आयी, तो उन्होंने मुझे साथ चलकर प्रत्यक्ष देखने को कहा। सबसे पहले हम बिहार के परम सेक्युलर नेता रामविलास पासवान के पास गये। शर्मा जी बोले – सर, आप इतने समय से लालू जी के साथ थे; पऱ.़ ?
– जी हां, मैं वहां घुटन महसूस कर रहा था। इसलिए जब मोदी जी ने मुझे अपने पास बुलाया, तो मैं इधर आ गया।
– पर आपने मोदी के नाम पर ही राजग को छोड़ा था़.?
– हां। तब वहां घुटन थी, अब यहां है।
– पर आप लालू जी के सहयोग से ही राज्यसभा में हैं़.?
– राज्यसभा में घुटन नहीं होती। वहां हर समय ए़सी़ चलते रहते हैं। घुटन तो बस लालू जी के घर में है।
शर्मा जी रामकृपाल यादव के घर गये, तो वे अपनी लालटेन घूरे पर फेंककर लौटे ही थे। उन्होंने भी यही कहा कि वे लालू जी के दल में घुटन महसूस कर रहे थे।
– पर आप तो शुरू से ही उनके साथ थे़.?
– हां, आप ठीक कहते हैं। लालू और राबड़ी भौजी के साथ तो कोई दिक्कत नहीं थी; पर अब मीसा भतीजी हमें घर से ही निकालना चाहती है, तो घुटन तो होगी ही।
नीतीश कुमार का कहना था कि लम्बे समय से हम और सुशील मोदी एक कमरे में ठीक से रह रहे थे; पर वहां एक मोदी और घुस आये, तो घुटन होनी ही थी।
– पर आपके कई समाजवादी साथी तो नमो-नमो कर रहे हैं ?
– अरे भाई, समाजवादी यानी अवसरवादी। क्या समझे़. ?
हम मनमोहन जी के पास गये, तो वे काफी देर मौन रहकर भारी मन से बोले, ह्यमैं तो दुर्घटनावश दस साल से घुट रहा हूं; लेकिन जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां़. ? अब तो बस महीने भर की ही बात है। फिऱ.़।ह्ण
सोनिया मैडम ने मिलने से ही मना कर दिया। उनके चौकीदार ने कहा कि मैडम तो भारत में शुरू से ही घुटन में हैं; पर पहले पति का बंधन था और अब पुत्र का। फिर भी वे खुली हवा खाने साल में कई बार विदेश हो आती हैं। इटली में उनका पक्का ठिकाना है ही। हो सकता है चुनाव के बाद सदा के लिए वहीं चली जाएं।
राहुल बाबा तो गुस्सा ही हो गये, ह्यहां, घुटन है; पर इसके लिए सिस्टम बदलना होगा। महिलाओं को शक्ति और युवाओं को तरक्की देनी होगी। अल्पसंख्यकों का विकास करना होगा। हम इसके लिए मनरेगा लाये। सूचना का अधिकार लाये। पहले हम भूख, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी लाये और अब इसके विरुद्घ कानून लाएंगे।ह्ण
मुलायम सिंह, मायावती, ममता, जयललिता, नवीन आदि इस बात से दुखी थे कि जब तक माल मिलता रहा, तब तक तो चुप रहे; पर अब उनके कई साथी ह्यघुटन रागह्ण गा रहे हैं। केजरी ह्यआआपाह्ण प्रवास पर थे; लेकिन पता लगा कि उनके नौटंकी दल के कई लोग भी अब घुटन के शिकार हैं। अन्ना तो पहले ही उन्हें छोड़ चुके हैं; पर मीडिया से मिलीभगत उजागर होने के बाद इसकी गति बहुत बढ़ गयी है। ममता और अण्णा की दिल्ली में हुई ह्यफ्लाप रैलीह्ण के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि कौन किसके साथ घुटन अनुभव कर रहा था।
मैंने शर्मा जी से कहा कि पुराने घर छोड़कर लोग जहां भागे जा रहे हैं, वहां का हाल भी तो देख लें। इस पर उन्होंने अपनी खटारा भाजपा कार्यालय की ओर मोड़ दी; पर वहां तो बड़ी भीड़ थी। जितने लोग अंदर थे, उससे अधिक अंदर आने के लिए धक्कामुक्की कर रहे थे। यद्यपि कमरा काफी बड़ा था; पर सबके आने से वहां भी घुटन हो जाने का खतरा था। मैंने एक नेता जी से यह पूछा, तो वे बोले, ह्यसत्ता की शीतल बयार हर घुटन को समाप्त कर देती है।ह्ण
कपड़ों की तरह दल और दिल बदलने वाले अवसरवादियों को देखकर शर्मा जी वर्तमान राजनीति में ही घुटन अनुभव करने लगे। अत: मिलना स्थगित कर उन्होंने अपनी गाड़ी घर की ओर मोड़ दी।
टिप्पणियाँ