|
मानव शरीर को कोई भी कष्ट हो तुलसी उस कष्ट का निवारण के लिए तत्पर है। आओ देखें शरीर के किस दु:ख में तुलसी कैसे लेने से दु:ख निवारण होगा।
अफारा : गैस, अफारा दूर करने व पाचन शक्ति व भूख बढ़ाने के लिए तुलसी के पत्तों को पीस कर ताजे पानी के साथ लेने से लाभ होगा।
पेट दर्द : यदि पेट दर्द से बच्चा रात को अचानक उठ कर रोने लगे तो तुलसी का रस थोड़ा गरम कर के 5 बूंद पिला दें। पेट दर्द मिट जाएगा।
पेट के कीड़े : तुलसी के पत्तों का रस पीने से कीड़े मर जाते हैं।
खाँसी : तुलसी की मंजरी, सोंठ और प्याज़ के रस को शहद में मिलाकर चाटें। बच्चों की खाँसी में सर्वश्रेष्ठ। बलगम खाँसी में तुलसी पत्ती का रस 5 ग्राम और बड़ी इलायची के छ: दाने पीस कर शहद के साथ लें।
जुकाम व गला : तुलसी का रस शहद मिलाकर चाटने से ज़ुकाम व खराब गला ठीक हो जाता है।
ज्वर (बुखार): तुलसी पत्ती के रस में मिश्री या शहद डालकर पिलाने से सामान्य ज्वर, सर्दी-ज़ुकाम से आने वाला ज्वर ठीक हो जाता है। तुलसी पत्ती, काली मिर्च, सोंठ का चूर्ण बराबर मात्रा में शहद के साथ देने से पुराना ज्वर ठीक होता है। सर्दी मिटती है। पचास ग्राम तुलसी पत्तियां और पांच काली मिर्च के दाने दोनों को पीसकर दो सौ ग्राम पानी में उबालें। आधा पानी रह जाने पर उतार लें। दिन में दो-तीन बार पीने से फ्लू ज्वर उतर जाता है। काली मिर्च का चूर्ण और तुलसी का रस शहद में मिलाकर पीने से सर्दी लगकर चढ़ा बुखार और टाईफाइड मिटता है। तुलसी पत्ती और काली मिर्च का काढ़ा बनाकर पीने से पसीना आएगा और मलेरिया बुखार उतर जाएगा।
कान के रोग : कान दर्द में तुलसी के ताजा पत्ते का रस थोड़ा गर्म करके कान में डालें। कान यदि बहता हो तो तुलसी और मकोय पत्ती के रस में थोड़ा कपूर मिलाकर कान में डालें।
दांत दर्द : तुलसी पत्तियों को सुखाकर और पीसकर दांतों पर मलने से दांत दर्द में लाभ होता है।
दांत निकलना : बच्चों के दांत निकलने से पहले तुलसी की पत्तियों का रस पिलाया जाए तो दांत आसानी से निकलते हैं।
जल जाने पर : जले हुए स्थान पर तुलसी के चार-छ: पत्ते मसलने से जलन दूर होगी और छाले भी नहीं पड़ेंगे।
सिर दर्द : पुराना सिर दर्द दूर करने के लिए 11 तुलसी के पत्ते, 11 काली मिर्च, 2 ग्राम अदरक व कुछ मिश्री 250 ग्राम पानी में उबालें। आधा रहने पर छानकर प्रात: खाली पेट गर्म-गर्म पी लें। इसके 1 घंटे बाद तक स्नान न करें। आधा चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच तुलसी का रस मिलाकर पीने से सिर दर्द मिटता है।
उल्टी : तुलसी और अदरक का रस शहद के साथ लेने से उल्टी आना बन्द हो जाएगी। इलायची और तुलसी के पत्ते खाने से उल्टी आना बन्द हो जाएगी।
टिप्पणियाँ