|
बेलूर (प.बंगाल) स्थित रामकृष्ण मिशन मठ के स्वामी तत्वज्ञानानंद महाराज का गत 10 जून को कोलकाता (प.बंगाल) में निधन हो गया। विगत 17 फरवरी, 2013 की रात मालदा से वापस बेलूर आते समय हुए सड़क हादसे के बाद से वे अचेतावस्था (कोमा) में थे। स्वामी तत्वज्ञानानंद उत्तर बंगाल के मालदा में स्वामी विवेकानंद सार्द्धशती समारोह समिति, पश्चिमबंग द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। समारोह को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत ने भी संबोधित किया था। n प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ