|
ड़ महिला : हलो 101- अग्निशमन विभाग।व्यक्ति : नहीं, यह 111 है।महिला : अपने पड़ोसी से कहो कि मेरे घर में आग लगी है, कृपया तुरन्त जाएं और बुझाएं।ड़ मरीज : आप दो-दो थर्मामीटर क्यों रखते हैं?चिकित्सक : एक मुंह में और दूसरा जेब में लगाने के लिएमरीज : मैं आपकी बात समझा नहीं।चिकित्सक : मुंह में थर्मामीटर लगाकर मैं मरीज का ज्वर देखता हूं और जेब में लगे थर्मामीटर से पता चलता है कि मरीज की जेब कितनी गर्म है।ड़ रमेश : देखो, वह आदमी बड़ी देर से मुझे घूर रहा है।राकेश : मैं उसको जानता हूं। वह कबाड़ी है। हमेशा बेकार की चीजों में दिलचस्पी लेता है।ड़ पुत्र : पिताजी मुझे ढोल खरीद दीजिए।पिता : नहीं, तू ढोल बजाकर मुझे तंग करेगा।पुत्र : नहीं पिताजी, मैं तब बजाऊंगा, जब आप सो जाएंगे।21
टिप्पणियाँ