|
गत दिनों उड़ीसा के राउरकेला जिले में लालच देकर ईसाई बनाए गए 21 परिवारों के 78 लोगों ने पुन: हिन्दू धर्म अपना लिया। बालीशंकर प्रखण्ड के मुरुकिया गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में इन लोगों ने हवन-यज्ञ आदि करके घरवापसी की। कार्यक्रम से पूर्व कलश यात्रा भी निकाली गई। यज्ञादि कार्यक्रम पुरोहित प्रदीप नन्दा ने सम्पन्न कराया। कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद् ने किया था। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री अच्युतानन्द, धर्म प्रसार प्रान्त सचिव श्री गंगाधर साहू, प्रान्त प्रमुख मकरध्वज महन्तो, कोषाध्यक्ष श्री अजय वर्णमाला आदि उपस्थित थे। -पंचानन अग्रवाल31
टिप्पणियाँ