|
जॉय जेम्स का चिकित्सा प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थानरल के मल्लप्परम्बा (जिला – कोझीकोड) स्थित वेद व्यासम् विद्यालय को यह गौरव प्राप्त हुआ है कि उसके छात्र जॉय जेम्स ने राज्य की चिकित्सकीय प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जेम्स का अखिल भारतीय चिकित्सकीय प्रवेश परीक्षा, 2007 में 26वां स्थान रहा। उल्लेखनीय है कि वेद व्यासम् विद्यालय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल विद्या भारती से सम्बद्ध है। इसकी स्थापना 1990 में एक प्राथमिक विद्यालय के रूप में हुई थी। इसका संचालन अ.भा. विद्या भारती शिक्षा संस्थान की केरल ईकाई- विद्या निकेतन द्वारा किया जाता है। विद्या भारती द्वारा निर्धारित पंचमुखी शिक्षा के आधार पर ही यहां का पाठ्यक्रम निर्धारित किया जाता है। वेद व्यासम् विद्यालय को इस बात का भी गौरव प्राप्त है कि देश के जाने-माने शिक्षा शास्त्री, महान वैज्ञानिक एवं तत्कालीन राष्ट्रपति डा. अब्दुल कलाम 25 सितम्बर, 2003 को इस संस्थान में आए थे। विद्यालय के छात्रों द्वारा भेजे गए एक ई मेल से प्रभावित होकर उन्होंने यहां आने का निर्णय लिया था।सन् 2001 में उच्चतर माध्यमिक कक्षाएं प्रारम्भ होने के बाद से इस विद्यालय ने अनेक मेधावी छात्र इस देश को दिए। सन् 2005 में इस विद्यालय की छात्रा एम. मीरा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके सी.बी.एस.सी. के क्षेत्रीय संवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। सन् 2006 में भी वाणिज्य वर्ग की मंजू ने अपंगता के बावजूद कीर्तिमान स्थापित किया जबकि उन्होंने अपनी पुस्तिकाएं एक सहयोगी छात्र से लिखवाईं। प्रतिनिधि24
टिप्पणियाँ