|
गत 3 से 5 नवम्बर तक कोलकाता में अ.भा. वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यालयीन कार्यकर्ताओं का अभ्यास वर्ग सम्पन्न हुआ। इसमें 32 प्रांतीय समितियों के 73 कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। वर्ग को अ.भा. वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष श्री जगदेवराम उरांव, महामंत्री श्री गुणवंत सिंह कोठारी, सहमहामंत्री श्री कृपाप्रसाद सिंह, संगठन मंत्री श्री सोमैय्या जुलु, व्यवस्था प्रमुख श्री गजानन बापट एवं कार्यकारणी के सदस्य डा. प्रसन्न सप्रे ने सम्बोधित किया। यह वर्ग इसलिए आयोजित किया गया था ताकि कानूनी एवं संवैधानिक नियमों के अन्तर्गत कार्यालय को व्यवस्थित रूप से चलाया जा सके तथा देश-विदेश से मिलने वाली सहायता का उचित रख-रखाव हो सके। प्रतिनिधि20
टिप्पणियाँ