|
हिन्दू संस्कृति का अलख जगाती “बालगोकुलम”
-प्रतिनिधि
अमरीका में हिन्दू संस्कृति को घर-घर पहुंचाती पत्रिका “बालगोकुलम” का आवरण
अमरीका में बसे प्रवासी भारतीयों के बच्चों में भारतीय संस्कृति पर आधारित बाल पत्रिका बालगोकुलम आजकल खासी लोकप्रिय है। पत्रिका को शुरू हुए अभी दो वर्ष ही हुए हैं, लेकिन अमरीका में इसके ग्राहकों की संख्या 2000 पहुंच गई है। अमरीका के लगभग सभी राज्यों में इस पत्रिका के चाहने वाले पाठक मौजूद हैं। यह पत्रिका अब कनाडा, इंग्लैण्ड और आस्ट्रेलिया में भी उपल्ब्ध है।
पत्रिका की मुख्य संपादिका ज्योति येलगलवाडी ने बताया कि जब यह पत्रिका शुरू की थी तो किसी को उम्मीद ही न थी कि इतने कम समय में यह इतनी लोकप्रिय हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह देखकर काफी खुशी होती है कि बच्चे एवं उनके परिजन पत्रिका के विस्तार में यथासंभव प्रयास कर रहे हैं। पत्रिका छोटे-छोटे शिविरों के जरिए अमरीकी भारतीय बच्चों को भारतीय हस्तशिल्प, कला, खेल आदि से परिचित कराती है। साल में दो बार प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। प्रत्येक तीन माह में प्रकाशित होने वाली इस पत्रिका का मुख्य उद्देश्य अमरीकी भारतीय बच्चों को भारतीय संस्कृति से अवगत कराना है। पत्रिका का प्रकाशन हिन्दू स्वयंसेवक संघ करता है।
17
टिप्पणियाँ