|
हर पखवाड़े स्त्रियों का अपना स्तम्भभोपाल में सेवा बस्ती की महिलाओं के मध्य बहीभजन-भक्ति की भावधाराप्रतिनिधिभावना और संस्कार जगाने में भजनों की भूमिका अद्भूत होती है। गत 20 नवम्बर को भोपाल में सेवा भारती की ओर से ऐसी ही एक अनूठी भजन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें भोपाल महानगर की 150 सेवा बस्तियों में से 105 सेवा बस्तियों की महिला भजन मण्डलियों ने हिस्सा लिया। परम्परागत वाद्य यंत्रों ढोलक, हारमोनियम, झांझ के साथ भजन प्रस्तुत कर इन भजन मण्डलियों ने श्रोताओं का मन मोह लिया। भजन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को, जिनकी संख्या लगभग 1200 थी, भेंट स्वरूप साड़ी, साईं भजन पुस्तिका एवं साईं बाबा का चित्र भेंट किया गया। श्रीमती अनीता जैन ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया।प्रतिनिधिNEWS
टिप्पणियाँ