|
सूनामी लहरों की चंचल प्रकृति और निर्बाध दिखाता है यह चित्र। चेन्नै के मरीना सागरतट पर लौटती लहरों ने उकेरा बालू पर यह दृश्यसूनामी लहरों का उद्गम (सुमात्रा द्वीप) और प्रभाव क्षेत्र दर्शाता मानचित्रतमिलनाडु के नागपट्टनम क्षेत्र में लहरों के तांडव का शिकार हुए स्त्री, पुरुष और बच्चे इस तरह सामूहिक रूप से दफन किए गए।कन्याकुमारी का विश्वप्रसिद्ध सागरतट सूनामी लहरों के बाद यूं अस्त-व्यस्त दिखा। विवेकानंद शिला स्मारक और संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा के सामने टूटी नावें और जलपोतकड्डलौर (तमिलनाडु) में जगह-जगह ऐसे दृश्य दिख रहे थे। एक माता-पिता अपने आठ वर्षीय पुत्र की मृत देह देखकर बिलखते हुएउत्ताल तरंगों के बाद कौतुहलवश सागर तट पर पहुंचे चेन्नैवासीएक बड़ी लहर उठने पर डरकर दूर भागते दिख रहे हैं।अब विलाप के अलावा कुछ नहीं बचा। तमिलनाडु के कड्डलौर शहर में अपने बच्चे की मृत्यु पर विलाप करती हुए एक महिलामरीना सागर तट (चेन्नै) पर सीमाएं तोड़कर यूं शहर में घुसा पानी और बहा ले गया वह सब, जो इसके मार्ग में आया।27 दिसम्बर को भाजपा अध्यक्ष श्री लालकृष्ण आडवाणी चेन्नै में पीड़ितों का हालचाल पूछने पहुंचे। चित्र में श्री आडवाणी व प्रदेश भाजपाध्यक्ष श्री राधाकृष्णन पीड़ितों से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैंदक्षिण श्रीलंका के लुनावा शहर में रेल की पटरी पर विनाश के बाद का दृश्यथाईलैण्ड में सागरीय भूकम्प के बाद एक उजाड़ शहरमलेशिया में ऐसा भीषण प्रलय दिखा कि सागर में तैरने वाली नाव लहरों से उछलकर सड़क पर आ गई।इंडोनेशिया में खम्बे के तारों में उलझा एक वाहनNEWS
टिप्पणियाँ