|
सेवा की आड़ में मतान्तरण का अधिकार किसी को नहीं-इन्द्रेश कुमार, सह-सम्पर्क प्रमुख, रा.स्व.संघमंचस्थ हैं- (बाएं से) श्री भोलानाथ चौधरी (अध्यक्ष-पूर्वाञ्चल कल्याण आश्रम), श्री ओम प्रकाश धानुका, श्री इन्द्रेश कुमार एवं अन्य।गत 19 दिसम्बर को कोलकाता में पूर्वाञ्चल कल्याण आश्रम का 25वां वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में रा.स्व.संघ के अखिल भारतीय सह-सम्पर्क प्रमुख श्री इन्द्रेश कुमार ने कहा कि वनवासियों की सेवा करने का अधिकार सभी को है, लेकिन सेवा की आड़ में मतान्तरण का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम देशभर में वनवासी समाज की सात्विक सेवा के लिए प्रयासरत है, हम सभी को अपना दायित्व समझते हुए कल्याण आश्रम का पूरी आत्मीयता से सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री ओम प्रकाश धानुका ने की तथा मुख्य अतिथि कोलकाता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश श्री बाबूलाल जैन थे। समारोह के अन्त में कल्याण आश्रम परिवार द्वारा “श्रद्धा” नाटक का मंचन किया गया। मंच संचालन श्रीमती स्नेहलता वैद्य ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित थे।छाया एवं विवरण वासुदेव पालNEWS
टिप्पणियाँ