|
हिन्दू घटने से बढ़ते खतरेगद्दारों से बढ़कर निकला पूर्व सैनिक-दिल्ली ब्यूरोचित्र में शहीद अजय आहूजा के भाई विजय आहूजा, श्री बिट्टा, स्थानीय उपपुलिस अधीक्षक तथा पकड़ा गया कर्नल सिंहगत 27 अप्रैल को भटिंडा में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एस.पी. सिंह को कारगिल शहीद अजय आहुजा के भाई से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। कर्नल सिंह (अवकाश प्राप्त) ने कारगिल युद्ध के प्रथम सिंह स्ववायड्रन लीडर अजय आहूजा को राज्य सरकार द्वारा घोषित 2 लाख रुपए की सहायता के बदले 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। आहूजा के परिवारवालों ने आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदर सिंह बिट्टा से सम्पर्क किया। जिन्होंने जाल बिछाकर कर्नल सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार करवा लिया।(द ट्रिब्यून 28 अप्रैल)NEWS
टिप्पणियाँ