|
तेव्हां सूर्य पण लाल होता लोकार्पित- दीपक नाईकगत 18 जुलाई को इंदौर में प्रसिद्ध मराठी कवि श्री वसंत राशिनकर के तीसरे मराठी काव्य संग्रह “तेव्हां सूर्य पण लाल होता” का लोकार्पण विक्रम विश्वविद्यालय (उज्जैन) के पूर्व कुलपति डा. प्र.ना. कवठेकर ने किया। वरिष्ठ कवि श्री अनंत पोद्दार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रसिद्ध लेखिका सुश्री गीता सप्रे ने पुस्तक का परिचय देते हुए कहा कि श्री राशिनकर की कविताएं जीवन के विविध भावों को बड़े ही सहज रूप से प्रामाणिक अभिव्यक्ति देती हैं। कार्यक्रम का आयोजन आपले वाचनालय की ओर से किया गया था। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती श्रीति राशिनकर ने किया।- दीपक नाईकNEWS
टिप्पणियाँ