|
मुल्लाकरण यानी क्या?-प्रतिनिधिपाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी सीमांत प्रांत में इस्लामीकरण से सम्बंधित एक विवादास्पद विधेयक पारित हुआ है जिसके अनुसार मुख्यमंत्री को परामर्श देने के लिए एक लोकपाल की नियुक्ति की जाएगी जो देखेंगे कि वहां इस्लामी कायदे-कानूनों का पालन सही प्रकार से हो रहा है अथवा। सत्तारूढ़ कट्टरपंथी पार्टी मुत्तहिदा मजलिस-ए-अमल के सदस्यों ने विधेयक के पक्ष में 61 मत दिए जबकि इसके विरोध में 34 मत पड़े। इस विधेयक को मुत्तहिदा मजलिस-ए-अमल राज्य में इस्लामीकरण की शुरूआत मान रही है जबकि विपक्षी पार्टियां इसे “काला कानून” बताते हुए राज्य में “मुल्लाकरण” व “तालिबानीकरण” की शुरुआत मान रही हैं। लोकपाल को यह भी अधिकार होगा कि वह राज्य सरकार के नियंत्रण वाले मीडिया में इस्लामी मूल्यों को बढ़ावा दें।-प्रतिनिधिNEWS
टिप्पणियाँ