|
बढ़ाया मदद का हाथप्रतिनिधिकश्मीर में भूकंप पीड़ितों की सहायतार्थ राष्ट्रवादी मुस्लिम आन्दोलन ने पहल करते हुए लगभग साढ़े सात लाख रुपए की राहत सामग्री ईद से पूर्व पीड़ितों में बांटी। इस सामग्री में चावल, दाल, आटा, चीनी, नमक आदि खाद्य पदार्थ व कंबल, टेन्ट, रजाई-गद्दे और पहनने के कपड़े सम्मिलित थे। गत दिनों कश्मीर के लिए रवाना हुए संस्था के प्रतिनिधि मंडल में इमरान इस्माइल, मो. अफजाल, मो. जाहिद, इमरान चौधरी, साबिर मियां, मो. खालिद और आफताब मियां आदि शामिल थे।बारामूला के एक सरकारी विद्यालय की प्राध्यापिका सुश्री शबनम लाण्डे और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस राहत दल का सेना से संपर्क कराया। फिर बारामूला व उरी के बीच दो गांवों में राहत सामग्री बांटी गई। अगले दिन उरी के तीन गांवों-डांची, धानी और बसग्राम के निवासियों में भी सामग्री वितरित की गई। वहां लोगों में चावल, दाल, जूते, कपड़े, बर्तन, तेल आदि का वितरण किया गया।शाम को पहाड़ की चोटियों पर रेाजा इफ्तार का भी प्रबंध किया गया। अगले दिन सुल्तान ढाकी, शाहदरा और कमलकोट गांवों के पीड़ितों में राहत सामग्री बांटी गई। दीपावली के दिन लगमा व बांडी गांवों में हिन्दुओं के बीच राहत सामग्री वितरित की गई। इसके अलावा पहाड़ियों पर स्थित सलामाबाद, नांवा, रूण्डा, इष्म और दर्दकोट आदि गांवों में भी राहत सामग्री बांटी गई। इस कार्य में राष्ट्रीय राइफल-56 के प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल वी.बी. श्रीखण्डे ने राहत दल की सहायता की।प्रतिनिधिNEWS
टिप्पणियाँ