|
सब हों स्वस्थगांव-गांव जाकर उपलब्ध कराएंगे चिकित्साकार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराञ्चल भाजपा के महामंत्री श्री नरेश बंसल। चित्र में अन्य विशिष्टजन हैं (बाएं से) डा. आदित्य कुमार और डा. बालेश्वर पालगत दिनों देहरादून के निकट नेहरू ग्राम में पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को सूत्र मानकर शुरू किए गए सेवा कार्यों का शुभारम्भ हुआ था। इसके अन्तर्गत भाजपा, चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा राज्यभर में चिकित्सा शिविरों में निर्धन रोगियों को मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपाध्यक्ष श्री भगत सिंह कोश्यारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत उपस्थित थे। अध्यक्षता डा. आदित्य कुमार ने की। अब तक लगभग आधा दर्जन शिविर उत्तरकाशी के भटवाड़ी, सुदूरवर्ती क्षेत्र क्वांसी, डाकपत्थर, नेहरूग्राम, श्यामपुर (ऋषिकेश), काशीपुर (उधमसिंह नगर), अल्मोड़ा के टकुला बसोली, चम्पावत के धैन आदि में लगाये जा चुके हैं।रामप्रताप मिश्रNEWS
टिप्पणियाँ