|
गत दिनों ग्वालियर में कवि स्व. देवेन्द्र नारायण वर्मा की 80वीं जयंती पर आयोजित समारोह में साहित्य साधना संसद द्वारा प्रकाशित काव्य-संकलन “सप्त सिन्धु” का म.प्र. साहित्य अकादमी के निदेशक डा. देवेन्द्र दीपक ने लोकार्पण किया। उन्होंने नवोदित लेखकों से राष्ट्र की आत्मा के साथ आत्मसात होकर लिखने का आह्वान किया। संस्थान के इस संकलन में स्व. देवेन्द्र नारायण वर्मा, शैवाल सत्यार्थी, प्रकाश वैश्य, डा. ऋचा सत्यार्थी, ब्राजेश चन्द्र श्रीवास्तव की रचनाएं संकलित हैं। कार्यक्रम में डा. दिवाकर विद्यालंकार, श्री जगदीश तोमर, डा. लक्ष्मण सहाय सहित अनेक साहित्यकार उपस्थित थे। साथ दिए चित्र में पुस्तक लोकार्पित करते हुए डा. दीपक व डा. विद्यालंकार दिखाई दे रहे हैं।NEWS
टिप्पणियाँ