|
मांग रहे थे पानी, पर मिली मौतराजस्थान के टोंक जिले के किसान अपने खेतों की सिंचाई के लिए बीसलपुर बांध से लघु नहर बनाने की मांग लम्बे समय से करते चले आ रहे थे। जिले के किसानों ने राज्य के सिंचाई मंत्री सांवरलाल जाट को ज्ञापन देकर कहा था कि यदि 12 जून तक उनकी मांगों पर कोई अग्रिम कार्रवाई नहीं की जाती है। तो वे आन्दोलन को मजबूर होंगे। किन्तु जब 12 जून तक किसानों को कोई आश्वासन सरकार की ओर से नहीं मिला तब ये किसान 13 जून को जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरने पर बैठ गए। सूर्य के प्रचण्ड ताप में धरने पर बैठे किसानों को क्या मालूम था कि उनका “पानी-आन्दोलन” उनके ऊपर काल बनकर बरसने वाला है। लगभग 2000 की संख्या में धरने पर बैठे उग्र प्रदर्शनकारी किसान सिंचाई मंत्री को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। सिंचाई मंत्री तो नहीं आए लेकिन दोपहर 3 बजे के लगभग जब पुलिस ने धरना समाप्त करने के लिए किसानों पर जोर-जबरदस्ती शुरू की तो किसानों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा। ढेले-पत्थर चलने लगे और फिर पुलिस द्वारा चलाई गई गोलियों से पांच किसानों की मौत हो गई।NEWS
टिप्पणियाँ