|
श्री गुरुजी समग्र लोकार्पितराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख श्री हो.वे.शेषाद्रि ने गत 3 अप्रैल को कोलकाता में आयोजित एक समारोह में “श्री गुरुजी समग्र” के बारह खण्डों का लोकार्पण किया। उधर ग्वालियर में भी गत 13 अप्रैल को आयोजित एक समारोह में रा.स्व.संघ की अ.भा.कार्यकारिणी के निमंत्रित सदस्य श्री मा.गो.वैद्य ने “श्री गुरुजी समग्र” का लोकार्पण किया। श्री गुरुजी जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में उनके विचारों के संग्रह “श्री गुरुजी समग्र” का देश भर में प्रान्तश: लोकार्पण किया जा रहा है। ऊपर चित्र में कोलकाता के समारोह में बोलते हुए श्री हो.वे. शेषाद्रि। (दाएं हैं) श्री कालिदास वसु एवं श्री ज्योतिर्मय चक्रवर्ती।प्रतिनिधिNEWS
टिप्पणियाँ