|
गुजरात के भूकम्प पीड़ितों की सहायतार्थ तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को चेक प्रदान करते हुए दैनिक जागरण के तत्कालीन प्रधान सम्पादक श्री नरेन्द्र मोहन। साथ में हैं (बाएं से) श्रीमती प्रगति गुप्ता, श्री संजय गुप्ता, श्रीमती सरोज गुप्ता और श्री समीर गुप्ता
दैनिक जागरण के सेवा कार्य
कार्य
राशि
1. शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय स्मारक छात्रावास के निर्माण हेतु-
1,51,00,000 रु.
2. गुजरात के भूकम्प पीड़ितों के लिए-
1,16,90,000 रु.
कुल –
2,67,90,000 रु.
जिस तरह समाज ने दैनिक जागरण को अपनाया है, उसी तरह दैनिक जागरण ने भी समाज को गले लगाया है। यही कारण है कि दैनिक जागरण समाज की संरचना में सदैव आगे रहा है। लातूर (महाराष्ट्र) में आए भूकम्प के समय इस पत्र के तत्कालीन प्रधान सम्पादक श्री नरेन्द्र मोहन ने “जागरण भूकम्प राहत कोष” की स्थापना की थी। उस समय उन्होंने अपने पाठकों से धन एकत्र करके भूकम्प पीड़ितों की मदद की थी। इसके बाद इस पत्र ने कारगिल के वीर सैनिकों के लिए “दैनिक जागरण सैनिक राहत कोष” के माध्यम से सैनिकों के आश्रितों को सहायता दी। इस पत्र ने लखनऊ‚ में बन रहे “शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय स्मारक छात्रावास” के लिए भी 1,51,000 रु. का योगदान दिया है। गुजरात के भूकम्प पीड़ितों के पुनर्वास के लिए दैनिक जागरण ने 1,16,90,000 रु. “संस्कार धाम” संस्था के माध्यम से खर्च किए हैं।
16
टिप्पणियाँ