प्रयागराज जनपद के नैनी थाना क्षेत्र के उत्तरी लोकपुर मोहल्ले में पुलिस ने छापा मारकर गोकशी करने वालों को गिरफ्तार किया है। ये सभी मिलकर बकरीद से पहले गोकशी की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने दर्जनों गाय, भैंस और बछड़े को सुरक्षित बचा लिया है। इन सभी को नगर निगम के कांजी हाउस भेज दिया गया है। गोकशी के अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने मोहम्मद सलीम, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद समीर एवं दो महिलाओं को मौके से हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों ने बताया कि कमाल, सुफियान,फैजान हसीन, आमिल, नियाम, तरबेज, तक्को फ़तेह मोहम्मद और नन्हे मौके से फरार हो गए हैं।
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद, गोरक्षा के प्रांत मंत्री लाल मणि तिवारी को सूचना मिली कि नैनी थाना क्षेत्र के पूरा फ़तेह मोहम्मद में कसाई गोकशी करा रहे हैं। गो वध के बाद धड़ और सिर आदि को स्कूटी से ले जाकर जंगल में फेंक रहे हैं। इसकी सूचना लाल मणि तिवारी ने डीसीपी यमुनानगर को दी। इसके बाद एसओजी प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू की। वहां पर एक व्यक्तित स्कूटी में गोमांस ले जाता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस ने बताया कि जनपद में छुट्टा पशुओं को पशु तस्कर पिकप में भरकर उठा ले जाते थे। गो तस्कर रात के समय में पशुओं को वाहन में लाद कर ले जाते थे। इसके बाद किसी कसाई को बेच देते थे। कसाई इन पशुओं को काटने के बाद प्रयागराज जनपद के कुछ चुनिंदा मोहल्ले जैसे अटाला, हटिया, नैनी आदि में गो मांस की सप्लाई कर रहे थे।
पुलिस ने मौके से तीन बोरी गोमांस, खाल, सींग, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 24 चापड़, 3 मोटरसाइकिल, दो स्कूटी, कई मीटर रस्सी, एक लकड़ी का ठीहा, एक गाय जिसे बांधकर काटने के लिए रखा गया था। मौके पर भैंस के 14 छोटे बच्चे, 6 गाय, दो बैल व तीन गाय के छोटे बच्चे बरामद किए।
टिप्पणियाँ