नई दिल्ली । पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को लेकर भारत ने एक सख्त और दो-टूक चेतावनी जारी कर साफ कहा है कि अगर भविष्य में देश पर किसी भी प्रकार का आतंकी हमला होता है, तो उसे “युद्ध की कार्रवाई” (Act of War) माना जाएगा और उसका जवाब भी उसी प्रकार से दिया जाएगा। यह चेतावनी समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) ने सूत्रों के हवाले से जारी की है।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को मिसाइल से निशाना बनाया। ये सभी ठिकाने आतंकी शिविरों और प्रशिक्षण केंद्रों के रूप में सक्रिय थे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इस जवाबी कार्रवाई में भारत ने 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में कई कुख्यात नाम शामिल हैं जिनमें अबू जुंदाल, हाफिज मुहम्मद जमील, मोहम्मद यूसुफ अजहर, मोहम्मद सलीम, घोसी साहब और मोहम्मद हसन खान जैसे आतंकी शामिल हैं।
इसमें आतंकी मोहम्मद यूसुफ अजहर वर्ष 1999 के कंधार विमान अपहरण कांड का मास्टरमाइंड था, जबकि अबू जुंदाल 26/11 मुंबई हमलों में सक्रिय भूमिका निभा चुका था।
बरहाल भारत की यह चेतावनी स्पष्ट संकेत हैं कि अब देश की सुरक्षा और संप्रभुता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
टिप्पणियाँ