रामजीलाल सुमन का काफिला हाथरस से बुलंदशहर जा रहा था। इसके बारे में करणी सेना के कार्यकर्ताओं को सूचना मिल गई और वो लोग वहां पर पहुंच गए। खेरेश्वर चौराहे पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रामजीलाल सुमन के काफिले पर गाड़ियों के टायर को फेंका और विरोध प्रदर्शन किया।
बताया जा रहा है कि करणी सेवा के इस विरोध प्रदर्शन को देखकर सपा सांसद के काफिले में हड़बड़ी मच गई। तेज रफ्तार से दौड़ रहे काफिले में गाड़ियां आपस में टकराकर क्षत्रिग्रस्त हो गईं। इसमें एडवोकेट ब्रजमोहन राही, लल्लनबाबू, वीरपाल सिंह, सत्यपाल, सुरेश व विजयपाल सभी जनपद हाथरस के थाना चदंपा के गांव कुवंरपुर के निवासी घायल हो गए।
अलीगढ़ से होकर निकल रहे सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले को विरोध का सामना करना पड़ा। काफिले को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए।
गभाना टोल प्लाजा पर रामजीलाल सुमन को पुलिस ने रोका। पुलिस ने मौके पर स्थिति को नियंत्रित किया और वहां से राम जी लाल सुमन को आगे के लिए रवाना किया गया।
टिप्पणियाँ