प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वक्फ बोर्ड की मनमानियों पर एक बार फिर से करारा पलटवार किया है। उन्होंने माफिया बोर्ड वाली अपनी टिप्पणी पर स्पष्ट किया कि राज्य में जिस प्रकार से संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड दावे करता जा रहा है उसकी हमने जांच कराई। इससे पता चला कि वक्फ बोर्ड जो भी मनमाने दावे करता जा रहा है वे सभी गलत है।
न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बातें कही। उन्होंने वक्फ बोर्ड को माफिया बोर्ड बताने वाली अपनी टिप्पणी के जबाव में कहा कि जिस प्रकार से अयोध्या, काशी, मथुरा, संभल और प्रयागराज समेत अन्य स्थानों पर वक्फ के दावे सामने आए कि ये तो वक्फ की जमीन है। इसके बाद तो हमने पुराने रिकॉर्ड्स को खंगालना शुरू किया। पुराने राजस्व को खंगालने के बाद जो परिणाम सामने आ रहे हैं, वो आपके समक्ष हैं। हमने देखा के वक्फ बोर्ड के अधिकतर दावे गलत हैं।
इसके बाद हमने इनसे (वक्फ बोर्ड) कहा कि इसे माफिया बोर्ड मत बनाओ, अन्यथा माफिया टास्क फोर्स इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड के नियमों में संशोधन किया है, जिसके तहत हमने राजस्व की जांच के आधार पर कार्रवाई करने की व्यवस्था कर दी है। आने वाले बजट सत्र में इस बार संसद की पटल पर वक्फ संशोधन विधेयक को रखा जाएगा। 1995 से लागू किए वक्फ अधिनियम की भ्रष्टाचार, कुप्रबंधन और अतिक्रमण के कारण इसकी आलोचना की जाती रही है।
UP में पहले से है यूसीसी
उत्तराखंड में कल से यूसीसी लागू होने जा रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश में यूसीसी लागू किए जाने को लेकर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यूपी में कामकाज किया जाता है, उसे देखते हुए क्या आपको यूसीसी के अस्तित्व पर संदेह है? प्रदेश में इसे पहले से ही लागू किया जा चुका है।
टिप्पणियाँ