अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने भारत को आमंत्रित किया है। ऐसे में भारत की तरफ से विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर इसमें शामिल होने जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।
इसकी जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि ट्रंप वेंस उद्घाटन समिति की ओर से दिए गए निमंत्रण पर विदेश मंत्री एस जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद विदेश मंत्री अमेरिकी प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें भी करेंगे। इसके बाद बाकी लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि नवंबर 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग हुई थी, जिसमें भारी बहुमत के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता था। इसके बाद 6 जनवरी को यूनाइटेड स्टेट कांग्रेस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत को सर्टिफाई किया था। कांग्रेस की मंजूरी के बाद से डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी निश्चित हो गई थी।
इसे भी पढ़ें: कैलिफोर्निया की आग के बहाने ईरान ने उड़ाया अमेरिका का मजाक, एक तरफ मदद की पेशकश, तो दूसरी ओर अल्लाह का कहर बता रहा
हालांकि, इस बार जब ट्रंप अपने पद की शपथ लेंगे तो अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति के 100 वर्ष की आयु में निधन के बाद उनके सम्मान में 30 दिनों के लिए राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाने की घोषणा कर रखी है। ये राष्ट्रीय ध्वज 28 जनवरी के सूर्यास्त तक झुका रहेगा।
टिप्पणियाँ