आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए नरसिंह वरही गणम ( NVG) बनाने का ऐलान किया है। साथ ही दूसरे धर्मों का अपमान करने वाले लोगों को उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने ऐसा करने की हिमाकत भी की तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डिप्टी सीएम ने प्रदेश के बंदोबस्ती विभाग को ऐसे सभी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जो भी दूसरे धर्मों के अपमान को बढ़ावा देते हों या उनमें शामिल हों। जनसेना पार्टी प्रमुख शुक्रवार को द्वारका तिरुमला मंडल के आईएस जगन्नाथपुरम में मुफ्त एलपीजी सिलेंडर योजना का शुभारंभ करने के लिए आए थे। उसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। पवन कल्याण ने इस बात की जरूरत पर भी बल दिया कि प्रत्येक हिन्दू को कुछ अनुशासन सीखने की आवश्यकता है।
इसके साथ ही उन्होंने एनडीए गठबंधन और मुख्यतौर पर महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणियां करके उन्हें सोशल मीडिया पर अपानित करने की कोशिश करने वाले YSRC के नेताओं को भी कड़ी चेतावनी दी। पवन कल्याण ने हैरानी व्यक्त की कि प्रदेश में चुनाव हुए इतने दिन बीत गए। इतनी बुरी हार के बाद भी वाईएसआरसी के लोग कुछ भी नहीं सीखना चाहते हैं। डिप्टी सीएम ने प्रदेश में फैले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है।
इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने 13,000 ग्राम पंचायतों में 4,500 करोड़ रुपये के कार्यों की शुरुआत की
पवन कल्याण ने आईएस जगन्नाथपुरम मंदिर का दौरा करने के बाद ऐलान किया है कि उन्होंने बंदोबस्ती विभाग के अधिकारियों और जिले के कलेक्टर से बात करके मंदिर को 4.5 करोड़ रुपए की लागत से विकसित करने की योजना बनाई है। साथ ही कलेक्टर को मंदिर की 50 एकड़ जमीन वापस करने को भी कहा है। साथ ही उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जल्द ही पार्टी के सीनियर लीडर्स के साथ ट्रेड यूनियन, छात्र और सांस्कृतिक विंग बनाने को लेकर बात होगी।
इसे भी पढ़ें: तिरुपति लड्डू विवाद मामले में CM चंद्रबाबू नायडू ने डिप्टी CM पवन कल्याण का किया बचाव
टिप्पणियाँ