तिरुपति लड्डू विवाद के बीच कांग्रेस के पूर्व सांसद हर्ष कुमार ने सनातन धर्म को लेकर डिप्टी सीएम पवन कल्याण को लेकर जहर उगला है। हर्ष कुमार ने उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण से सनातन धर्म का अर्थ पूछा है। कांग्रेस नेता सनातन धर्म को वर्ण व्यवस्था से जोड़ते हुए सवाल किया कि क्या हिन्दू सनातन धर्म की वर्ण व्यवस्था है?
हर्ष कुमार का कहना है कि सनातन धर्म को बचाने की बात करके पवन कल्याण क्या पुरानी व्यवस्थाओं को वापस लाना चाहते हैं। इस बीच गलती से ही सही लेकिन कांग्रेस ने विश्व हिन्दू परिषद का खुलकर नाम लेकर उसे बदनाम करने की कोशिश की। कांग्रेस नेता ने कहा कि पवन कल्याण इस बात को स्पष्ट करें कि क्या वीएचपी ने मानवतावाद को लाने के लिए मजबूर किया है? उन्होंने कहा कि क्या आप भारतीय संविधान की जगह मनु शास्त्र लाना चाहते हैं?
उन्होंने ये भी सवाल किया कि पवन कल्याण इस बात को बताएं कि अगर हिन्दुओं को मंदिरों में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाती है, तो कैसे कदम उठाने चाहिए। अगर पवन कल्याण सनातन धर्म के बारे में बात करेंगे, तो लोग उन्हें जोकर कहेंगे। उल्लेखनीय है कि ये कांग्रेस नेता की सनातन धर्म के प्रति दुर्भावना ही है कि वो असल मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाकर एक नई बहस को छेड़ने की कोशिशों में लगे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: हिजाब विवाद के सहारे अब कर्नाटक के सभी जिलों में मुस्लिम छात्राओं के लिए कॉलेज स्थापित करेगा वक्फ बोर्ड
असल मुद्दा क्या है
तिरुपति लड्डू विवाद को डायवर्ट करने की कोशिश करते हुए कांग्रेस के पूर्व सांसद एक अलग ही बहस को छेड़ने की कोशिशें कर रहे हैं। जबकि, इस मामले की शुरुआत भगवान तिरुपति बालाजी के मंदिर में प्रसाद की मिलावट को लेकर है, जिसमें लड्डू में पशुओं की चर्बी को मिलाने की बात सामने आई थी। इसी के बाद आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने सनातन धर्म रक्षण बोर्ड और सनातन सर्टिफिकेट की बात कही थी। ताकि मंदिरों के प्रसादों में मिलावटखोरी से निजात मिल सके।
कैसे हुई इस मामले की शुरुआत
मामला कुछ ऐसा है कि हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने एक बयान दिया था कि पूर्व की जगन मोहन रेड्डी सरकार के दौरान तिरुमला स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रसाद बनाने के लिए शुद्ध की जगह पशुओं की चर्बी का इस्तेमाल किया जाता था। इस बात का आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया था कि पिछली सरकार के दौरान तिरुमला लड्डू की गुणवत्ता बहुत ही घटिया हो गई थी। वो पूरी तरह से अपवित्र हो गया था।
वो मंगलागिरी में आयोजित एनडीए की बैठक में जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दग्गुबाती पुरंदेश्वरी की मौजूदगी में बोल रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि YSRCP सरकार के दौरान तिरुमाला में न केवल भक्तों को अन्न प्रसादम के रूप में घटिया भोजन दिया, बल्कि भगवान वेंकटेश्वर को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को बनाने के लिए घटिया गुणवत्ता वाली सामग्री का भी इस्तेमाल किया जाता है।
टिप्पणियाँ