चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, वह लगातार भारत के खिलाफ साजिशें और प्रपंच करने की कोशिशें करता रहता है। इसमें चीन का सरकारी भोंपू कहे जाने वाले ग्लोबल टाइम्स की बड़ी भूमिका रहती है। ऐसे ही एक बार फिर से चीनी भोंपू ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के खिलाफ जहर उगलते हुए उनकी आलोचना वाला एक लेख लिखा। यह लेख चीन के कथित इंटरनेशनल अफेयर्स रिलेशन के कथित एक्सपर्ट वांग डेमिंग ने एस जयशंकर की आलोचना पर कहा कि वह चीन से नफरत करते हैं।
इसे भी पढे़ं: पिछले एक साल में पर्यावरण की रक्षा करने कोशिश में करीब 200 लोगों की हत्या: रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, अपने लेख में चीनी भोंपू डॉ एस जयशंकर के हालिया बयानों का जिक्र करते हुए कहता है कि एस जयशंकर चीन से नफरत करते हैं इस कारण से वह लगातार चीन को घेरने की कोशिशें करते हैं। विदेश मंत्री की आलोचना करते हुए ग्लोबल टाइम्स जहर उगलता है कि डॉ जयशंकर के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा उनकी प्राथमिकता नहीं है। वह विदेशमंत्री एस जयशंकर के चीन को लेकर दिए गए बयान को चौंकाने वाला करार देता है। वह कहता है कि भारत का विदेश मंत्री होने के कारण उनकी नीतियां भारत के हित में नहीं हैं।
ग्लोबल टाइम्स कहता है कि डॉ एस जयशंकर में न तो जवाहर लाल नेहरू की कूटनीति और नैतिकता है और न ही इंदिरा गांधी की तरह सदाचार है। दरअसल, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर 31 अगस्त को दिल्ली में चीन की कड़ी आलोचना करते हुए पूरी दुनिया की चीन के साथ सामान्य परेशानी है। केवल भारत ही नहीं पूरी दुनिया चीन को लेकर अलग-अलग मुद्दों पर बहस कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: इंडोनेशिया: ISIS ने रची पोप फ्रांसिस की हत्या की साजिश, मस्जिद इस्तिककाल की यात्रा से थे नाराज
अपनी जमीन किसी और को हड़पने नहीं देंगे: किरेन रिजिजू
गौरतलब है कि हाल ही में चीन द्वारा भारत की जमीनों को हड़पने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि जब से हमारी सरकार आई है, तब से लेकर हमने किसी को स्थायी संरचना बनाने की अनुमति नहीं दी है। इसके साथ ही अनिर्धारित इलाकों में निशान लगाने का अर्थ ये नहीं हो सकता है कि उस इलाके में अतिक्रमण हो गया है।
टिप्पणियाँ