आंध्र प्रदेश । सत्यवेदु विधानसभा क्षेत्र से तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के विधायक कोनेती आदिमुलम को यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के चलते पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। आंध्र प्रदेश टीडीपी के प्रदेश अध्यक्ष पल्ला श्रीनिवास ने गुरुवार को एक पत्र जारी कर विधायक के निलंबन की जानकारी दी। श्रीनिवास ने कहा, “पार्टी ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को गंभीरता से लिया है और इसलिए विधायक कोनेती आदिमुलम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है।”
कोनेती आदिमुलम पर एक महिला ने हैदराबाद में मीडिया के सामने आकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि विधायक आदिमुलम ने कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया और धमकियां भी दीं। महिला के अनुसार, आदिमुलम ने उसे तिरुपति के एक होटल के कमरा नंबर 109 में बुलाकर धमकाया और यौन उत्पीड़न किया। यह घटनाएं तीन बार हुईं, जिसके बाद महिला ने पेन कैमरे के जरिए इन सब घटनाओं को रिकॉर्ड कर लिया।
महिला ने कहा, “विधायक मुझे बार-बार फोन और मैसेज कर धमकाते थे। उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। मुझे किसी भी पार्टी कार्यक्रम में जाना मुश्किल हो गया था क्योंकि विधायक बार-बार मुझसे संपर्क करते थे। आखिरकार मैंने पेन कैमरे के जरिए सबूत इकट्ठा किए ताकि सभी को उनके असली चेहरे का पता चल सके।”
इस खुलासे के बाद टीडीपी नेतृत्व ने मामले को गंभीरता से लिया और पार्टी की छवि को नुकसान से बचाने के लिए विधायक को निलंबित कर दिया। पार्टी ने इस मुद्दे की आंतरिक जांच की भी बात कही है।
टिप्पणियाँ