बिहार के बेगूसराय जिले के बलिया प्रखंड में केंद्रीय कपड़ा मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह पर हमले की कोशिश की गई। यह घटना उस समय हुई जब गिरिराज सिंह जनता दरबार के दौरान जनता की समस्याओं को सुन रहे थे। हमले का प्रयास मोहम्मद शहजादुज्जमा उर्फ सैफी नामक शख्स ने किया, जिसने मंत्री पर मुक्का मारने की कोशिश की। हालांकि, मंत्री के साथ मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसे तुरंत काबू में ले लिया और मौके पर मौजूद सुरक्षा बल ने उसे हिरासत में ले लिया।
घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई, और गिरिराज सिंह के समर्थकों ने हमलावर की पिटाई भी कर दी। गिरिराज सिंह ने बताया कि जब वे जनता दरबार में समस्याओं को सुनकर जाने लगे तो आरोपी पहले जबरदस्ती बातें करने लगा और फिर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा। गिरिराज सिंह ने इस घटना को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास बताते हुए कहा कि ऐसी करतूतों से वे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी कोई व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उनके खिलाफ आवाज उठेगी।
हमलावर मो. सैफी पूर्व में आम आदमी पार्टी का जिलाध्यक्ष भी रह चुका है। गिरिराज सिंह ने इस घटना को लेकर विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव जैसे नेता आरोपी का समर्थन कर सकते हैं, लेकिन वे ऐसी करतूतों से डरते नहीं हैं।
गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर लिखा, “मैं गिरिराज हूं और मैं हमेशा समाज के हितों के लिए बोलता रहूंगा, संघर्ष करता रहूंगा। इन हमलों से मैं डरने वाला नहीं हूं।”
टिप्पणियाँ