जयपुर । पेरिस पैरालंपिक खेलों में जयपुर की अवनी लेखरा ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। अवनी की इस ऐतिहासिक जीत के पीछे उनके पिता प्रवीण लेखरा का समर्थन और प्रेरणा भी महत्वपूर्ण रही। अवनी के पिता ने बताया कि जब अवनी पैरालंपिक खेलों के लिए रवाना हो रही थी, तब उन्होंने उसे रामचरितमानस की एक चौपाई याद करवाई थी।
कवन सो काज कठिन जग माहीं।
जो नहिं होइ तात तुम्ह पाहीं॥
राम काज लगि तव अवतारा।
सुनतहिं भयउ पर्बताकारा॥
प्रवीण लेखरा ने कहा कि इस चौपाई ने अवनी में एक नया जोश और आत्मविश्वास भर दिया, जिससे उसने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल की।
अवनी की इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें और उनके परिवार को बधाई दी। अवनी की इस उपलब्धि ने न केवल जयपुर, बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस कराया है।
टिप्पणियाँ