पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में तैनात रहे सिपाही चांद खां ने तीसरा निकाह करने के लिए हिन्दू छात्रा को लव जिहाद के जंजाल में फंसा लिया। मुस्लिम कांस्टेबिल अपना नाम राज बताकर पीड़िता का शरीर नोंचता रहा। भेद खुला तो उस पर जबरन कन्वर्जन को दबाव बनाया। षडयंत्र में उसकी पहली पत्नी गुलशन भी शामिल थी, जो वर्दी की आड़ में किए जा रहे गुनाह में शौहर का बराबर साथ देती रही। शिकायत पर पुलिस ने चांद खां और उसकी पत्नी के खिलाफ दुष्कर्म, विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन संप्रेषण अधिनियम, षड्यंत्र, ब्लैकमेलिंग की धारा में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित छात्रा दो साल पहले उस समय सिपाही चांद खां के संपर्क में आई थी, जब वह कोचिंग पढ़ने जाती थी। कोचिंग आते-जाते एक युवक उसके साथ छेड़छाड़ करता था। शोर मचाने पर भीड़ जमा गई। इसी दौरान वहां सिपाही चांद खां भी आ पहुंचा उसने डांट-डपटकर मामला निपट दिया। इसी दौरान बहाने उसने छात्रा का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और अपना नाम राज बताकर उससे बातचीत करने लगा। खुद को अविवाहित बताकर चांद खां ने युवती को अपने जाल में फंसा लिया। उसे शादी का भरोसा दिया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक दिन बातचीत की कहकर सिपाही ने उसे पीलीभीत पुलिस लाइंस स्थित कमरे पर बुला लिया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया। सिपाही ने उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए, जिनको सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह युवती को ब्लैकमेल करने लगा। उसका लगातार यौन शोषण किया। गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया। शादी की बात करने पर वह हमेशा टालता रहा।
युवती को इसी दौरान पता लगा कि जिस सिपाही को वह राज समझ रही है, उसका असली नाम चांद खां है और वह पहले से दो निकाह कर चुका है। उसने पुलिस में शिकायत की बात कही तो चांद खां ने उसे आतंकित किया। जबरन कन्वर्जन और निकाह को दबाव बनाया। उसने निकाह के लिए मौलाना को भी बुला लिया था मगर पीड़िता के विरोध के चलते उसके मंसूबे पूरे नहीं हुए। षडयंत्र में उसकी पत्नी गुलशन भी शामिल थी, जो शौहर का हर तरह के गंदे काम में साथ देती थी।
घिनोंने अपराध में शामिल सिपाही का छह महीना पहले पीलीभीत से रेलवे पुलिस मुरादाबाद में तबादला हो गया। इसके बाद भी हिन्दू युवती को अपना शिकार बनाता रहा। फोन पर उसको ब्लैकमेल करता था। बदनाम करने की धमकी देकर उससे ढेड़ लाख रुपये पहले ही ऐंठ चुका था। अब 50 हजार रुपये और देने की मांग कर रहा था। युवती ने हिम्मत दिखाकर पुलिस को आपबीती सुनाई तो पूरा महकमा सकते में आ गया। कोतवाली प्रभारी नरेश त्यागी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सिपाही चांद खां और उसकी पत्नी गुलशन के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
टिप्पणियाँ