बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद कट्टरपंथी प्रदर्शनकारी लगातार हिन्दुओं को निशाना बना रहे हैं। जिसको देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने बांग्लादेशी हिन्दुओं को चरमपंथियों के हाथों सें बचाने के लिए भारत सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है।
#SaveBangladeshiHindus हैशटैग के साथ दानिश कनेरिया ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि आपके देश में कुछ लोग बांग्लादेश जैसी स्थिति की उम्मीद कर रहे हैं। अपने स्वार्थ के लिए अशांति भड़काने की कोशिश करने वालों से सावधान रहें।
इसके साथ ही दानिश कनेरिया ने ‘सेव हिन्दू’ कमेंट करते हुए ‘आल आईज ऑन बांग्लादेश’ पोस्ट शेयर किया।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना तख्तापलट के बाद से वहां हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा भड़क उठी है। इस बीच आर्मी ने अंतरिम सरकार बनाने की बात कही है। भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के समन्वयकों ने नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के गठन की रूपरेखा का एलान कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: प्रदर्शन बहाना, हसीना को सत्ता से था हटाना: खालिदा जिया होंगी रिहा, बैठक में जमात-ए-इस्लामी शामिल, 6 माह पहले रची साजिश
हिन्दुओं को निशाना बना रहे कट्टरपंथी
वहीं इस भेदभाव विरोधी आंदोलन के बहाने कट्टरपंथी बांग्लादेशी हिन्दुओं को टार्गेट कर रहे हैं। हिन्दुओं के घरों और मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं। हिंसा पर इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधा रमण ने जारी किया बयान, कहा था ‘हिंदुओं पर आज की रात भारी, बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए दुआ करें।’
फेनी बांस पाड़ा दुर्गा मंदिर में कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बरिशाल में भी हिन्दुओं के घरों और मंदिरों में जबरन घुसकर तोड़फोड़ की गई। यही हाल चटगांव हजारी गली, राजशाही, बोगुरा पीरगाछाव, पिरोजपुर, बरिशाल समेत कई अन्य स्थानों पर हिन्दुओं पर कट्टरपंथियों ने कहर बरपाया।
टिप्पणियाँ