कनाडा में खालिस्तानी कट्टरपंथी लगातार हिन्दुओं और सनातन धर्म को टार्गेट कर रहे हैं। इसी क्रम में बीएपीएस स्वामी नारायण मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी लाइनें लिखी दी। कनाडा वीएचपी के द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि इसमें खालिस्तानियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आर्य हिन्दू आतंकी करार दिया है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान: आतंकवाद विरोधी अभियान के बहाने जनता को कुचल रही पाकिस्तानी सेना, विरोध में उतरी जनता
कनाडा स्थित विश्व हिन्दू परिषद ने कहा कि वह कनाडा एडमोंटन में बीएपीएस मंदिर में हिन्दू विरोधी भित्तिचित्रों ओर तोड़फोड़ की निंदा करता है। हिन्दू संगठन ने कहा कि हम कनाडा सरकार के सभी स्तरों से आग्रह करते हैं कि वे हमारे देश में शांतिप्रिय हिन्दू समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाली बढ़ती चरमपंथी विचारधारा के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करें। हालांकि, ये अपनी तरह का पहला मामला नहीं है कि खालिस्तानी आतंकियों ने कोई पहली बार किसी मंदिर को इस तरह की हरकतें की हो।
इसे भी पढ़ें: इजरायल हमास युद्ध के बीच नेतन्याहू से मुलाकात करेंगी कमला हैरिस, सहयोगी बोले-गाजा के मुद्दे को उठाएंगे
गौरतलब है कि पिछले साल जून में कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हो गई थी। इसी के बाद कनाडा में खालिस्तानी कट्टरपंथी लगातार हिन्दू विरोधी गतिविधियों को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं। वहीं इसी के बाद से भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी।
इसे भी पढ़ें: तुर्किए में भी बढ़ रही शरणार्थियों के प्रति दुराव की भावना: लोगों ने कहा-‘इस्लामोफोबिया नहीं आर्थिक स्थिति है कारण!’
टिप्पणियाँ