छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने जरूरतमंदों के लिए कई लाभदायक योजनाएं शुरू की हैं। विष्णुदेव साय सरकार ने 10 मार्च 2024 को महतारी वंदन योजना शुरू की । इसके तहत राज्य की पात्र महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। योजना का लाभ 70 लाख से अधिक महिलाओं को मिल रहा है।
नई दिल्ली के ट्रायबल यूथ हॉस्टल में सीटों की संख्या 185 कर दी गई है, जोकि पहले 50 थी। पुलिस विभाग सहित अन्य सरकारी भर्तियों में युवाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट का निर्णय लिया गया।
तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 4000 रुपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रुपए कर दी गई है। इससे 12 लाख 50 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभ मिल रहा है। चरण पादुका योजना भी शुरू की जाएगी।
टिप्पणियाँ