आपने ठगी की कई घटनाओं के बारे में सुना होगा। केवाईसी, ओएलक्स और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ठगी किए जाने की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। लेकिन, अब ठगों ने नया तरीका अपनाया। उन्होने ‘सुंदर महिलाओं को गर्भवती करो और पैसा कमाओ’ विज्ञापन के जरिये लोगों को ठगा।
हरियाणा के मेवात में ठगों ने ठगी का नया तरीका निकाला है। ये सभी ठग सोशल मीडिया पर खूबसूरत महिलाओं की फोटो डालकर नौकरी का विज्ञापन दे रहे थे। इसमें फोटो के कैप्शन में नौकरी को लेकर जानकारी दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि ‘सुंदर महिलाओं को प्रेग्नेंट करने वाले …कमाएं 10,000 रुपए।’ जब कुछ पीड़ितों ने इस जालसाजी को लेकर पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने मामले की छानबीन की। जब पुलिस ने इस विज्ञापन को देखा तो उसका भी माथा चकरा गया कि आखिर ठगी इस तरह की भी हो सकती है।
कैसे होती है ठगी
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर जालसाजों ने कुछ इस तरह से ठगी का तरीका इजाद किया था कि युवा उनके जाल में फंस जाता था। जैसे ही वह खूबसूरत महिलाओं को देखकर दिए गए लिंक पर क्लिक करता था तो उसे एक फोन नंबर मिलता था। इसके बाद जब कोई भी व्यक्ति उन नंबरों पर कॉल करता है तो ठग उसे सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहते थे। रजिस्ट्रेशन के लिए 750 रुपए की मांग की जाती थी। अलग-अलग तरीकों से जालसाज लोगों से लाखों रुपए ऐंठ लेते थे।
ऐजाज और इरशाद गिरफ्तार
ठगी इस मामले में कार्रवाई करते हुए नूंह जिला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों की पहचान पलवल के हथीन थानांतर्गत बुराका का रहने वाले एजाज और नूह जिले के पिनगवां निवासी इरशाद के तौर पर हुई है। पुलिस को आरोपियों के पास से 4 सिमकार्ड भी मिले हैं, जो कि महाराष्ट्र और असम के एड्रेस पर खरीदे गए थे। ये इस तरह से ठगी का पहला मामला है। पुलिस ने 4 फेसबुक अकाउंट को भी ट्रेस किया है।
टिप्पणियाँ