मुरादाबाद । मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र स्थित अफगान कैफे में बीफ बर्गर बेचने के आरोप में कैफे संचालक नावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कैफे के मैन्यू कार्ड में बीफ बर्गर का उल्लेख 110 रुपये की दर पर था, जिससे यह मामला सामने आया। कैफे पर रोज बड़ी संख्या में ग्राहक जुटते थे, लेकिन जब हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन के लोगों को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए कैफे को बंद करा दिया और नावेद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि कैफे संचालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (2) (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की तहरीर मिलने के बाद उन्होंने कार्रवाई की।
यह मामला अब शहर में चर्चा का विषय बन गया है, और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। गिरफ्तार नावेद से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ