देहरादून: पछुवा देहरादून में अवैध रूप से मुस्लिम बस्ती बसाने का मामला चर्चा में आया है जिसका विरोध हिंदू संगठनों द्वारा करने के बाद इस षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया।
जानकारी के मुताबिक, पछुवा दून में विकासनगर क्षेत्र के शंकरपुर हुकूमतपुर में चोर खाले में अवैध रूप से जेसीबी मशीन लगाकर रोड बनाने और यहां अतिक्रमण करने का षड्यंत्र चल रहा था। हिंदू संगठन वैदिक मिशन की टीम ने अतिक्रमण स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जेसीबी के काम को रुकवाया।
बताया गया है कि पूर्व ग्राम प्रधान ने स्थानीय मुसलमानों के साथ मिलकर इस जगह को कब्जा कर यहां अवैध बस्ती बसाना चाहते हैं। ये भूमि नदी श्रेणी की है और नदी किनारे रोखड़ को समतल करके यहां बाहर से आए लोगों में उक्त भूमि बेचे जाने की तैयारी चल रही थी।
वैदिक मिशन के संयोजक जगवीर सिंह सैनी ने बताया कि इस जमीन का जो चोरखाले में है खसरा नंबर 1210 है जो लगभग 3 किलोमीटर लंबा है ये इस क्षेत्र का बड़ा खसरा नंबर है जो कि तकरीबन 20 बीघा जमीन चोरखाले की कब्जाने की फिराक में है उन्हीं इस क्षेत्र का नक्शा दिखाते हुए बताया कि उक्त भूमि सरकार की है जिस पर मुस्लिम भू माफियाओं की नजर है, इनके द्वारा पहले भी नदी श्रेणी की जमीनों पर कब्जे करते हुए यहां बाहर से आए मुस्लिमों को बेच दी गई है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: सज गया बाबा नीब करौरी का कैंची धाम, कल है वार्षिक उत्सव, श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू
वैदिक मिशन की सूचना पर पहुंची सहसपुर पुलिस टीम ने मौके पर काम रुकवाया और जेसीबी को जब्त करते हुए थाने ले आई जिसके बाद वहां आक्रोशित लोग शांत हुए, मिशन के कार्यकर्ताओं ने इस घटना की सोचना एडीएम कार्यालय विकासनगर को भी दर्ज करवाई है।
उल्लेखनीय है कि देहरादून जिले में नदियों के किनारे एक षड्यंत्र के तहत अवैध कब्जे कर उक्त भूमि को खुर्दबुर्द करने का षड्यंत्र कई सालों से चल रहा है, जिसकी वजह से जनसंख्या असंतुलन के मामले भी सामने आने लगे हैं। क्षेत्र के बहुत से गांव जो कभी हिंदू बाहुल्य थे वो मुस्लिम बाहुल्य हो गए हैं।
टिप्पणियाँ