भारत निर्वाचन आयोग ने एक बार फिर उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में उपचुनाव की तारीखें तय कर दी हैं। उत्तराखंड की मंगलोर और बद्रीनाथ सीट पर विधान सभा के उपचुनाव आगामी दस जुलाई को होंगे। इस तरह एक बार फिर राज्य के हरिद्वार और चमोली जिले में चुनाव आचार संहिता लग रही है। हरिद्वार जिले के मंगलोर में विधायक सरबत करीम अंसारी की मृत्यु के कारण चुनाव होने है जबकि बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी द्वारा पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल होने के कारण उपचुनाव होने है।
राज्य प्रशासन ने उपचुनाव की तिथियां घोषित होते ही चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, हाईकोर्ट के निर्देशानुसार सरकार को अगले तीन महीने में स्थानीय निकाय चुनाव कराने हैं। इन चुनावों का कार्यक्रम जारी होते ही पूरे राज्य में एक बार फिर आचार संहिता लग जाएगी और सरकार के विकास कार्य प्रभावित होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
टिप्पणियाँ