भारत में लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन और परिणामों पर अमेरिका ने भारत को बधाई देते हुए इस बात का जाने क्यों उल्लेख किया कि इन चुनावों में विदेशी ताकतों का कोई दखल नहीं था। उसने ऐसे तमाम आरोपों को निराधार बताया जिनमें इस तरह की शंका जाहिर की गई थी।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने पत्रकार वार्ता में भारत में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में जीतने वालों और हारने वालों के प्रति कोई टिप्पणी न करते हुए बस चुनाव के सफलतापूर्वक संपन्न होने की बधाई दी।
जनादेश के अनुसार, भाजपा की अगुआई वाले राजग गठबंधन की सरकार बनना लगभग तय है। इन नतीजों के संदर्भ में अमेरिका की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए मैथ्यू ने कहा कि भारत सरकार ने जिस तरह से चुनाव संपन्न कराए हैं उसके लिए वह सराहना के योग्य है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ऐसे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया जिनमें यह कहा गया था कि चुनाव में विदेश ताकतों का दखल रहा था।
मैथ्यू ने कहा कि अमेरिका भारत सरकार और मतदाताओं का धन्यवाद करता है कि उन्होंने अपने यहां लोकसभा चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न कराए हैं। एक प्रश्न के जवाब में मैथ्यू मिलर ने कहा कि महत्वपूर्ण बात है कि गत छह हफ्तों के दौरान हमने लोकतंत्र के इतिहास का एक सबसे बड़ा आयोजन देखा। भारत के लोगों ने सफलतापूर्वक मतदान किया।
मैथ्यू ने कहा कि अमेरिका भारत सरकार और मतदाताओं का धन्यवाद करता है कि उन्होंने अपने यहां लोकसभा चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न कराए हैं। एक प्रश्न के जवाब में मैथ्यू मिलर ने कहा कि महत्वपूर्ण बात है कि गत छह हफ्तों के दौरान हमने लोकतंत्र के इतिहास का एक सबसे बड़ा आयोजन देखा। भारत के लोगों ने सफलतापूर्वक मतदान किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि ऐसी कोई भी रिपोर्ट सत्य से परे है जो कहती है कि अमेरिका और दूसरे पश्चिमी देशों ने भारतीय चुनावों में दखल दी है। मैथ्यू का कहना था कि वे सदा ही अपने विचार साफ तरीके से सामने रखते हैं। विदेशी सरकारों के साथ विचारों को साझा करते हैं। अमेरिका सरकार की ओर से उन्होंने कहा कि उनका देश भारत के साथ इसी प्रकार साझेदारी जारी रखने का इच्छुक है।
टिप्पणियाँ