कर्णावती: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह के खिलाफ गुजरात यूनिवर्सिटी ने मानहानि का केस किया था। इस केस में होने वाली सुनवाई में दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव का बहाना आगे कर मोहलत मांगने पर अब इस केस की सुनवाई अगले महीने होगी।
इसे भी पढ़ें: Gujarat:मदरसे का सर्वे करने गये प्रिंसिपल पर कट्टरपंथियों की भीड़ का हमला, फरहान, फैजल समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के बारे में विवादित टिप्पणी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की थी। इस मामले में गुजरात यूनिवर्सिटी ने अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह के खिलाफ अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में मानहानि का केस दायर किया था। इस केस की 15 जून को सुनवाई होनी थी लेकिन इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह की तरफ से कोर्ट को एक अरजी दी गई थी।
जिसमें उन्होंने बताया कि 25 मई को दिल्ली में चुनाव है और पहले जून को पंजाब में चुनाव होने जा रहा है। जिसके चलते दोनों नेता अभी चुनाव संबंधित कार्यवाही में लगे हैं। दोनों नेता प्रचार प्रसार में व्यस्त होने के कारण अदालत की न्यायिक सुनवाई में उपस्थित नहीं रह सकते। इसके चलते उन्होंने कोर्ट समक्ष उपस्थित होने से मुक्ति की मांग की ओर सुनवाई के लिए और एक मोहलत मांगी। जिसके चलते कोर्ट ने यह सुनवाई अगले महीने पर निश्चित की है।
टिप्पणियाँ